बिहार में पुलिस टीम पर हमला, चार पुलिस कर्मी घायल

  • Sep 06, 2025
Khabar East:Police-team-attacked-in-Bihar-four-policemen-injured
वैशाली,06 सितंबरः

बिहार में रोज मारपीट के मामले सामने आते रहते हैं। इसी बीच वैशाली जिले के राजापाकर थाना क्षेत्र में कुल्फी बेचने वाले के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। यही नहीं पीड़ित को बचाने पहुंची पुलिस पर भी भीड़ ने लाठी-डंडे और पत्थर बरसाए। साथ ही पुलिस कर्मियों के हाथियार छीन लिए। मिली जानकारी के अनुसार गांव में एक कुल्फी वाला कुल्फी बेच रहा था। इसी बीच कुछ लोगों ने उससे रुपए की मांग की। जिस पर उसने (कुल्फी वाला) रुपए देने से मना कर दिया। जिससे उक्त लोग आग-बबूला हो गए।

 आक्रोषित लोगों ने कुल्फी वाले को पीटना शुरू कर दिया। इसी बीच स्थानीय लोगों ने इस संबंध में पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को समझाने की कोशिश, लेकिन भीड़ ने पुलिस टीम पर लाठी-डंडो और पत्थरों से हमला कर दिया। घटना में आधा दर्जन से अधिक पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं, जबकि पुलिस की गाड़ी भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। धीरे-धीरे बवाल इतना बढ़ गया कि मौके पर पहुंचे अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ भी मारपीट की गई।

 भागने के दौरान एक पुलिस अधिकारी की पिस्टल और एक जवान की इंसास राइफल गिर गई, जिसे भीड़ ने उठा लिया। हथियार गायब होने पर पुलिस विभाग में कोहराम मच गया। खुद एसपी मौके पर पहुंचे। हालात पर काबू पाने के लिए दर्जनों थानों की पुलिस के साथ-साथ दूसरे जिलों से भी पुलिस बल मंगवाया गया। साथ ही सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है, ताकि गायब हुए हथियारों को बरामद किया जा सके।

Author Image

Khabar East

  • Tags: