बिहार की शांभवी चौधरी बनीं देश की सबसे कम उम्र की सांसद

  • Jun 05, 2024
Khabar East:Bihars-Shambhavi-Chaudhary-becomes-the-countrys-youngest-MP
पटना, 05 जूनः

लोकसभा चुनाव 2024 में चिराग पासवान की पार्टी एलजेपीआर ने सभी पांच सीटों पर जीत हासिल की है। समस्तीपुर से शांभवी चौधरी ने कांग्रेस प्रत्याशी सन्नी हजारी को बड़े अंतर से हराया है। इसके साथ ही वह देश की सबसे कम उम्र की सांसद बन गईं हैं। उनके लिए खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी प्रचार करने आए थे। पीएम ने उनको अपनी बेटी बताया था।

शांभवी चौधरी ने कांग्रेस कैंडिडेट सन्नी हजारी को एक लाख 87 हजार 537 वोट से शिकस्त दी है। जब से उनकी उम्मीदवारी की घोषणा हुई थी, तब से लगातार इलाके में उनकी चर्चा थी। एनडीए के कार्यकर्ताओं से लेकर आम लोगों में भी शांभवी को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा था। खासकर युवाओं और महिलाओं के बीच वह तेजी से लोकप्रिय हो रहीं थीं।

 लोक जनशक्ति पार्टी के टिकट पर समस्तीपुर सुरक्षित सीट से चुनाव जीतने वाली शांभवी चौधरी देश की सबसे कम उम्र की सांसद बन गईं हैं। जिस दिन (4 जून 2024) वह चुनाव जीतीं, उस दिन उनकी उम्र 25 साल 11 महीने और 20 दिन थी। शांभवी अनुसूचित वर्ग (पासी जाति) से आती हैं, लिहाजा सबसे युवा दलित सांसद भी बन गईं हैं।

Author Image

Khabar East

  • Tags: