सीएम हेमंत सोरेन का ईडी कार्यालय जाने पर संशय बरकरार

  • Oct 04, 2023
Khabar East:Doubts-persist-over-CM-Hemant-Sorens-visit-to-ED-office
रांची,04 अक्टूबरः

जमीन फर्जीवाड़ा मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी ने पांचवी समन भेजकर आज यानी चार अक्टूबर को पूछताछ के लिए बुलाया है। लेकिन उनके ईडी कार्यालय आने में अब भी संशय बरकरार है। क्योंकि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज पलामू दौरे पर रहेंगे। और वहां वे राज्य के 7वें  मेधा डेयरी प्लांट का उद्घाटन करेंगे। आपको बता दें, इससे पहले भी ईडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को चार बार समन भेजा था लेकिन वे ईडी कार्यालय नहीं पहुंचे थे। वहीं पांचवी बार 26 सितंबर को समन भेजते हुए ईडी ने सीएम को 4 अक्टूबर यानी की आज बुधवार को ईडी कार्यालय में पूछताछ के लिए बुलाया था। आपको बता दें, इससे पहले सीएम को ईडी द्वारा चार बार समन भेजा गया था। ईडी ने अपने पहले समन में 14 अगस्त को उन्हें ईडी दफ्तर बुलाया था। इसके लिए सीएम को ईडी ने 8 अगस्त को पहला समन भेजा था। लेकिन वे पहले समन में ईडी के समक्ष पेश नहीं हुए थे। इस दौरान सीएम सचिवालय से ईडी कार्यालय चिट्ठी भिजवाया गया था जिसमें सीएम की ओर से कहा गया था ईडी अपना समन वापस लें, मैं कानूनी सलाह ले रहा हूं। इसके बाद दूसरी बार ईडी की तरफ से 19 अगस्त को समन भेजकर 24 अगस्त (गुरूवार) को पूछताछ के लिए ईडी दफ्तर बुलाया था। लेकिन सीएम ईडी के इस बुलावे पर भी ईडी दफ्तर नहीं पहुंचे थे उस समय भी यानी 24 अगस्त को मुख्यमंत्री की जगह सचिवालय से सूरज कुमार नाम का एक कर्मी सील बंद लिफाफे में एक चिट्ठी लेकर ईडी के क्षेत्रीय कार्यालय पहुंचा था। इसके बाद ईडी ने सीएम हेमंत को 1 सितंबर को फिर से तीसरी बार समन भेजते हुए 9 सितंबर (शनिवार) को ईडी दफ्तर में पूछताछ के लिए बुलाया था लेकिन सीएम सचिवालय की तरफ से बंद लिफाफे वाली एक चिट्ठी लिए एक कर्मी ईडी दफ्तर पहुंचा था।

 मुख्यमंत्री हेमंत को ईडी ने चौथी बार 17 सितंबर को समन भेजा था और जिसमें उन्हें 23 सितंबर को ईडी दफ्तर में उपस्थित होने को कहा था। लेकिन वे ईडी दफ्तर नहीं पहुंचे। वहीं सीएम सचिवालय का एक कर्मी सूरज कुमार लिफाफे में बंद चिट्ठी लेकर ईडी कार्यालय पहुंचा था जिसने ईडी को टिच्ठी रिसीव कराया था।

Author Image

Khabar East

  • Tags: