राज्यसभा उपचुनाव के लिए आज जारी होगी अधिसूचना

  • Aug 14, 2024
Khabar East:Notification-For-Rajya-Sabha-By-Election-To-Be-Released-Today
भुवनेश्वर,14 अगस्तः

भारतीय चुनाव आयोग ओडिशा से राज्यसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए बुधवार को अधिसूचना जारी करेगा।  बीजेडी नेता और राज्यसभा सदस्य ममता महंत के इस्तीफे के बाद यह सीट खाली हुई है।

सूत्रों के अनुसार, नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 21 अगस्त है और नामांकन की जांच 22 अगस्त को होगी। उसी दिन उम्मीदवारों की अंतिम सूची घोषित की जाएगी। उम्मीदवार 27 अगस्त तक अपना नामांकन वापस ले सकते हैं।

 उपचुनाव 3 सितंबर को होगा और उसी दिन शाम 5 बजे वोटों की गिनती होगी। इसके तुरंत बाद परिणाम घोषित किए जाएंगे।

बता दें कि ममता महंत ने 31 जुलाई को राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद इस बात को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं कि ओडिशा से अगला प्रतिनिधि कौन होगा।

 भाजपा ने अभी तक अपने उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है, लेकिन हाल ही में पार्टी में शामिल हुईं ममता महंत, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मनमोहन सामल और पूर्व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष समीर मोहंती जैसे नामों की चर्चा है।

यह बताना उचित होगा कि महंत ने 31 जुलाई को अपना कार्यकाल पूरा होने से दो साल पहले ही राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया था।

मयूरभंज से आने वाली महंत ने बीजद से भी इस्तीफा देते हुए कहा था कि वह जनहित में कठोर निर्णय ले रही हैं।

Author Image

Khabar East

  • Tags: