एनकाउंटर में मारा गया कुख्यात अपराधी सुशील मोची

  • Jan 04, 2025
Khabar East:Notorious-criminal-Sushil-Mochi-killed-in-encounter
पूर्णिया,04 जनवरीः

बिहार के पूर्णिया में पुलिस एनकाउंटर में सुशील मोची मारा गया है। उस पर डकैती और आर्म्स एक्ट के कई मामले दर्ज थे। पुलिस ने उस पर इनाम पर घोषित कर रखा था। बिहार के अलावे झारखंड और बंगाल समेत कई अन्य राज्यों में भी उसका आतंक था। ये एनकाउंटर जिले के बायसी थाना क्षेत्र के ताराबाड़ी में हुआ है। पूर्णिया के एसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सुशील मोची किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए बौसी थाना क्षेत्र के ताराबाड़ी गांव आया हुआ है। जिसके बाद एसटीएफ की मदद से पूर्णिया पुलिस छापेमारी करने के लिए पहुंची। जहां पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ गोली लगने से सुशील की मौत हो गई। पुलिस ने मौत के बाद घटनास्थल के आसपास को सील कर दिया गया है और लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमोर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। एसपी ने बताया कि सुशील मोची कुछ दिन पहले ही पूर्णिया सेंट्रल जेल से बाहर निकला था। उन्होंने बताया कि डकैती समेत कई मामलों में उसकी तलाश थी।

पूर्णिया पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि सुशील मोची यहां का कुख्यात अपराधी रहा है। अपने गिरोह के साथ ये पूर्णिया-कटिहार और किशनगंज के अलावे बंगाल और अन्य जगहों पर भी आपराधिक घटनाओं को अंजाम देता था। कई मामलों में इसकी तलाश थी। इसके पास से कार्बाइन और देसी पिस्टल बरामद हुआ है।

Author Image

  • Tags: