राजधानी के सर्किट हाउस में निर्वाचन आयोग की बैठक हुई, जिसमें भारत निर्वाचन आयोग के सदस्य भी शामिल हुए। बैठक में चुनाव के दौरान सुरक्षा, संवेदनशील बूथ, सुरक्षा बलों की उपलब्धता, मतदाता सूची के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण पर चर्चा की गई। निर्वाचन आयोग की बैठक में बीएलओ से घर-घर सूची का सत्यापन, कंट्रोल टेबल अपडेट करने, मतदान केंद्रों का युक्तियुक्तकरण या पुनर्व्यवस्था, मतदाता सूची या ईपिक की विसंगतियों को दूर करने, वोटर लिस्ट में खराब फोटो के स्थान पर अच्छी फोटो लगाने, अनुभाग मतदान केंद्रों का पुनर्गठन एवं सीमा की पुनर्संरचना, एकीकृत मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन एवं दो अगस्त को दावे आपत्ति का निराकरण करने पर चर्चा की गई।