झारखंड कैडर के आईपीएस रंजीत कुमार प्रसाद का बुधवार अहले सुबह निधन हो गया। पूर्व आईपीएस रंजीत प्रसाद ने सैम्फोर्ड अस्पताल में बुधवार सुबह3बजकर5मिनट पर अंतिम सांस ली। इससे पूर्व मंगलवार की रात करीब ढाई बजे रंजीत कुमार प्रसाद अपने अंगरक्षक के साथ सैम्फोर्ड अस्पताल पहुंचे। इमरजेंसी वार्ड में प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया। ऑक्सीजन की कमी होने के कारण डॉक्टर की टीम ने उनका ऑक्सीजन लेवल बढ़ाने की कोशिश में था। लेकिनडॉक्टरों की टीम कुछ समय के बाद उन्हें बचा नहीं सकी। आईपीएस रंजीत कुमार प्रसाद के निधन की सूचना मिलने के बाद डीआईजी नौशाद आलम,रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा,रिटायर आईपीएस हेमंत टोप्पो,रिटायर आईपीएस मदन मोहन लाल,एसीबी डीआईजी शैलेन्द्र कुमार बर्णवाल समेत कई लोग पहुंचे।
आईपीएस रंजीत कुमार प्रसाद ने मंगलवार को रिटायर आईपीएस एसोसिएशन की जैप-1 स्थित खुखरी गेस्ट हाउस में आयोजित बैठक में शामिल हुए थे। इस दौरान कई रिटायर आईपीएस की मुलाकात हुई थी। बैठक खत्म करने के बाद सभी रिटायर आईपीएस झारखंड के नए प्रभारी डीजीपी अनुराग गुप्ता को बधाई देने पुलिस मुख्यालय पहुंचे थे।