प्रदेश में कानून-व्यवस्था को लेकर सदन के बाहर लेफ्ट का मार्च

  • Jul 22, 2024
Khabar East:Left-marched-outside-the-House-regarding-law-and-order-in-the-state
पटना,22 जुलाईः

बिहार विधानसभा मानसून सत्र की शुरुआत आज सोमवार से हो रही है। यह सत्र 22 जुलाई से 26 जुलाई तक पांच दिनों तक चलने वाला है। सर्वदलीय बैठक के बाद सत्र की शुरुआत हो रही है। मानसून सत्र के पहले दिन अनुपूरक बजट भी पेश किया जाएगा। सीएम नीतीश कुमार, दोनों डिप्टी सीएम सहित विपक्ष के तमाम नेता सदन पहुंचे हैं। पहले दिन ही विपक्ष नेता सरकार को सदन में घेरने की तैयारी कर ली है। सत्र के पहले दिन ही विधानसभा के बाहर लेफ्ट के विधायकों ने प्रदर्शन किया।

 बता दें कि इस सदन के दौरान विपक्षी नेता सरकार को बिहार में बढ़ते अपराध, पेपर लीक और राज्य में पुल के मुद्दे पर सरकार को घेरना का काम करेंगे।

Author Image

Khabar East

  • Tags: