कोडरमा जिले के एक होटल से जिस्मफरोशी का धंधा संचालित किया जा रहा था। सूचना पर हुई छापेमारी में पुलिस ने सेक्स रैकेट का खुलासा किया है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी जिसके आधार पर उक्त कार्रवाई की गई है। जिले के चंदवारा प्रखंड अंतर्गत रांची पटना रोड के किनारे उरवां स्थित झील रेस्टोरेंट से पुलिस ने आपत्तिजनक हालत में 4 कॉल गर्ल्स और 6 लड़के को पकड़ा है। मौके से कई आपत्तिजनक सामान भी मिला है।
बताया जा रहा है कि कई दिनों से इस रेस्टोरेंट में सेक्स रैकेट चल रहा था। छापेमारी के दौरान रेस्टोरेंट मैनेजर फरार हो गया। गिरफ्तार युवकों और युवतियों से पुलिस पूछताछ कर रही है। इस सेक्स रैकेट के खेल में कौन-कौन लोग शामिल हैं यह पता लगाया जा रहा है। जानकारी के अनुसार बंगाल से कॉल गर्ल्स को बुलाया जाता है और बिहार-झारखंड उनको सप्लाई किया जाता है। कम्युनिकेशन बेहतर होने के कारण इन दिनों इस इलाके को इस तरह की गतिविधियों के संचालन का केंद्र बनाया जा रहा है।