बरगढ़ विधायक ने शहर को स्वच्छ रखने 10 ट्रैक्टर व 30 टेंपो को दिखाई हरी झंडी

  • Oct 23, 2025
Khabar East:Waste-Management-Drive-Bargarh-MLA-Rolls-Out-10-Tractors-30-Tempos-To-Boost-City-Clean‑Up
बरगढ़,23 अक्टूबरः

खराब सफाई व्यवस्था को लेकर लोगों की शिकायतों पर चिंता जताते हुए,विधायक अश्विनी कुमार षड़ंगी ने 10 ट्रैक्टर और 30 टेंपो के एक ग्रुप को हरी झंडी दिखाई, जो अब बरगढ़ में घर-घर जाकर कचरा इकट्ठा करेंगे।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये गाड़ियां भुवनेश्वर के एक प्राइवेट कॉन्ट्रैक्टर, AVS ट्रांसकैरियर प्राइवेट लिमिटेड को सौंप दी गई हैं, जो शहर की घर-घर जाकर कचरा उठाने की सर्विस चलाएगा।

लॉन्च के मौके पर षड़ंगी ने कहा कि बरगढ़ को साफ, सुंदर और जीवंत रखना सिर्फ नगर पालिका या नेताओं की जिम्मेदारी नहीं है- यह सबका कर्तव्य है। नागरिकों से सहयोग करने की अपील की ताकि यह पहल एक साफ-सुथरे, अच्छी तरह से मैनेज किए जाने वाले शहर के अपने लक्ष्य को हासिल कर सके।

 इस इवेंट में बरगढ़ म्युनिसिपल एग्जीक्यूटिव ऑफिसर देवानंद साहू, चेयरपर्सन कल्पना माझी और सभी काउंसलर शामिल हुए जिन्होंने नए वेस्ट-मैनेजमेंट प्लान के लिए सपोर्ट का वादा किया।

Author Image

Khabar East

  • Tags: