झारखंड के पूर्व सीएम व जेएमएम के संस्थापक शिबू सोरेन का निधन

  • Aug 04, 2025
Khabar East:Former-Jharkhand-CM-and-JMM-founder-Shibu-Soren-passes-away
रांची,04 अगस्तः

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के संस्थापक शिबू सोरेन का लंबी बीमारी के बाद सोमवार को निधन हो गया वह 81 वर्ष के थे उन्होंने दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में आखिरी सांस लीअस्पताल ने शिबू सोरेन को सोमवार सुबह 856 बजे मृत घोषित किया लंबी बीमारी के बाद उनका निधन हुआ वह किडनी संबंधी समस्या से जूझ रहे थे उन्हें लगभग डेढ़ महीना पहले स्ट्रोक भी आया था और लगभग एक महीने से लाइफ सपोर्ट पर थे गंगाराम अस्पताल में नेफ्रोलॉजी विभाग के चेयरमैन डॉ एके भल्ला और न्यूरोलॉजी की टीम उनका इलाज कर रही थी गंगाराम अस्पताल की ओर से जारी बयान में कहा गया कि बहुत दुख के साथ यह बताना पड़ रहा है कि झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन का निधन हो गया है वह 19 जून से नेफ्रोलॉजी विभाग के सीनियर कंसल्टेंट डॉ एके भल्ला की निगरानी में सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती थे हमारी मेडिकल टीम के अथक प्रयासों के बावजूद शिबू सोरेन को बचाया नहीं जा सका उनका चार अगस्त को निधन हो गया इस दौरान उनका परिवार उनके साथ था हम इस दुख की घड़ी में उनके परिवार, प्रियजनों और झारखंड के लोगों के प्रति संवेदना जताते हैं

 शिबू सोरेन के निधन पर उनके बेटे हेमंत सोरेन ने कहा कि आदरणीय दिशोम गुरुजी हम सभी को छोड़कर चले गए हैं आज मैं शून्य हो गया हूं आदरणीय दिशोम गुरुजी हम सभी को छोड़कर चले गए हैं। आज मैं शून्य हो गया हूं।

Author Image

Khabar East

  • Tags: