बिहार विधानमंडल का मॉनसून सत्र आगामी 22 जुलाई से 26 जुलाई तक चलेगा। इस संबंध में अधिसूचना जारी हो गयी है। इस सत्र के दौरान कुल पांच बैठकें होंगी। पांच दिनों तक चलने वाले इस सत्र के दौरान राज्य सरकार कई अहम विधेयकों को सदन के पटल पर रखेगी और दोनों सदनों से उन्हें पारित कराने की कोशिश करेगी। 22 जुलाई को राज्यपाल के अभिभाषण के साथ ही मॉनसून सत्र की शुरुआत होगी।
सोमवार से शुरू होकर शुक्रवार तक चलने वाले मॉनसून सत्र के हंगामेदार होने के आसार हैं क्योंकि विपक्ष कई मुद्दों पर सरकार को घेरने की कोशिश करेगा।