मयूरभंज जिले के द्वारसुनी घाटी में शनिवार को नेशनल हाईवे 49 पर एक पहाड़ी रास्ते पर बस का कंट्रोल खो जाने और कार से टकरा जाने से कम से कम दस लोग घायल हो गए, जिनमें से चार की हालत गंभीर है।
बताया जा रहा है कि श्रीगणेश नाम की बस कार को ओवरटेक कर रही थी, तभी ड्राइवर का कंट्रोल खो गया और वह कार से टकरा गई।
बांगरीपोसी फायर स्टेशन से इमरजेंसी टीम और एंबुलेंस तुरंत मौके पर पहुंचीं और घायलों को पास के अस्पतालों में पहुंचाया।