झारसुगुड़ा में मालगाड़ी के तीन डिब्बे हुए बेपटरी, कोई हताहत नहीं

  • Jan 11, 2026
Khabar East:3-Wagons-Of-Goods-Train-Derail-In-Jharsuguda-No-Injuries
भुवनेश्वर,11 जनवरीः

झारसुगुड़ा जिले के बेलपहाड़ में रविवार को एक लेवल क्रॉसिंग के पास मालगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए। यह घटना शाम करीब 5:30 बजे उस समय हुई, जब ट्रेन बेलपहाड़ स्टेशन की ओर जा रही थी।

 इस हादसे में मालगाड़ी के तीन डिब्बों के साथ पीछे का कैबिन भी पटरी से उतर गया, जिससे संबंधित मार्ग पर रेल सेवाएं अस्थायी रूप से बाधित हो गईं। साथ ही, लेवल क्रॉसिंग पर वाहनों की आवाजाही भी ट्रैक साफ होने तक प्रभावित रही। हालांकि, इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

  इसकी सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी और तकनीकी कर्मचारी मौके पर पहुंच गए और पटरी से उतरे डिब्बों को हटाने तथा रेल यातायात बहाल करने का काम शुरू कर दिया। दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच जारी है।

 घटना के कारण यात्रियों और स्थानीय लोगों को ट्रेन सेवाओं में देरी का सामना करना पड़ा, वहीं लेवल क्रॉसिंग के पास कुछ समय के लिए हल्का यातायात जाम भी देखने को मिला।

Author Image

Khabar East

  • Tags: