50 फीट गहरी खाई में गिरी तेज रफ्तार कार, तीन लोग फंसे

  • Oct 22, 2025
Khabar East:A-speeding-car-falls-into-a-50-feet-deep-ditch-trapping-three-people
पश्चिम मेदिनीपुर,22 अक्टूबरः

घाटाल से मेदिनीपुर की ओर जा रही एक तेज़ रफ़्तार प्राइवेट कार मंगलवार की आधी रात खाई में जा गिरी। हादसा हुसैनपुर बाज़ार पार करने के तुरंत बाद बाकमोड़ नयनझुली इलाके में हुआ। कार अनियंत्रित होकर करीब 50 फीट नीचे खाई में गिर गई, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार में कुल तीन लोग सवार थे। टक्कर के बाद कार का दरवाज़ा जाम हो गया और दो यात्री अंदर ही फंस गए। स्थिति इतनी भयावह थी कि ग्रामीणों को उन्हें निकालने में भारी मशक्कत करनी पड़ी।

 ग्रामवासियों ने बताया कि कार जिस जगह गिरी थी, वहां पहुंच पाना ही मुश्किल था। अंधेरा और दलदली ज़मीन के कारण रेस्क्यू में काफ़ी दिक्कत हुई। आखिरकार कई घंटे की मेहनत के बाद तीनों को बाहर निकाला गया। हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल घाटाल महकमा अस्पताल पहुंचाया गया। देर रात तक घटनास्थल पर भारी भीड़ जमा रही। स्थानीय लोगों का कहना है कि नयनझुली मोड़ पर पहले भी कई बार दुर्घटनायें हो चुकी हैं, लेकिन सड़क सुरक्षा के उपाय अब तक नहीं किए गए हैं।

Author Image

Khabar East

  • Tags: