पटना में भारी बारिश से सभी स्कूल बंद, डूब गया रेलवे ट्रैक

  • Jul 28, 2025
Khabar East:All-schools-closed-due-to-heavy-rain-in-Patna-railway-track-submerged
पटना,28 जुलाईः

इंद्रदेव मेहरबान हुए और पटना में बीती रात से लगातार बारिश हो रही है। लोगों को गर्मी से तो राहत मिली है लेकिन बारिश ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। लगातार हो रही बारिश के बाद तमाम स्कूल बंद कर दिए गए हैं। पटना के कई इलाकों में पानी जमा हो गया है। घरों में भी पानी घुस जाने से लोगों का जीना दुश्वार हो गया है। पटना में मध्यरात्रि से शुरू हुई मूसलाधार बारिश ने शहर को पूरी तरह प्रभावित कर दिया है। सोमवार सुबह होते-होते पटना के कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति गंभीर हो गई, जिससे जनजीवन बुरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। राजधानी क्षेत्र के कई निजी स्कूल बंद कर दिए गए हैं। पटना जंक्शन के आस-पास का इलाका, अदालतगंज, किदवई पुरी, राजेंद्र नगर और कंकड़बाग जैसे क्षेत्रों में सड़कों पर घुटने भर पानी भर गया है। सबसे अधिक प्रभावित इलाकों में अदालतगंज शामिल है, जहां न केवल सड़कों पर बल्कि कई घरों के भीतर भी बारिश का पानी घुस गया है। स्थानीय निवासियों ने बताया कि रातभर तेज बारिश होती रही और सुबह होते-होते उनका घरेलू सामान भींग गया। लोगों को अपने फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और बच्चों की किताबें ऊपर उठाकर रखने को मजबूर होना पड़ा।

 पटना जंक्शन के समीप जलजमाव के कारण रेल यात्रियों को भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। स्टेशन के बाहर ऑटो और टैक्सी सेवा प्रभावित रही और यात्री घंटों पानी में खड़े रहकर वाहन का इंतजार करते रहे हैं। कई ट्रैक पर भी पानी चढ़ गया है, जिसके कारण रेलवे का परिचालन प्रभावित हो रहा है।

 शहर में बढ़ते जलजमाव को देखते हुए पटना नगर निगम की टीमें सक्रिय हो गई हैं। नालों की सफाई, पंपिंग सेट की व्यवस्था और राहत केंद्रों की स्थापना का कार्य जारी है। पंपिंग सेट से जल भराव वाले क्षेत्र से पानी निकाला जा रहा है और सफाई कर्मी मुस्तरी से लगे हुए हैं। आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से प्रभावित इलाकों का निरीक्षण किया जा रहा है और विशेष निगरानी रखने को कहा गया है।

Author Image

Khabar East

  • Tags: