मां-बेटी के यौन उत्पीड़न के आरोप में सिविक वॉलेंटियर गिरफ्तार

  • Jul 31, 2025
Khabar East:Civic-volunteer-arrested-for-sexually-assaulting-mother-and-daughter
नदिया,31 जुलाईः

नाबालिग का यौन शोषण करने और शादी का वादा करके नाबालिग की मां के साथ जबरन यौन संबंध बनाने के आरोप में नदिया के कोतवाली थाने की पुलिस ने एक सिविक वॉलेंटियर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार सिविक वॉलेंटियर का नाम पिंटू दास है। वह कोतवाली थाने में कार्यरत था। पुलिस सूत्रों के अनुसार अभियुक्त सिविक वॉलेंटियर की पत्नी और बेटा उसे पहले ही छोड़ चुके हैं। कुछ साल पहले उसका पीड़िता के साथ संपर्क हुआ। पीड़िता का आरोप है कि पिंटू ने उससे शादी का वादा किया था। उसके बाद वह अपनी बेटी के साथ अपने पति का घर छोड़कर पिंटू के साथ कृष्णानगर के कटहलपोता इलाके में किराये के मकान में रहने लगी। आरोप है कि पिंटू कुछ दिनों के बाद उसका शारीरिक शोषण करने लगा। यहां तक कि पीड़िता का आरोप है कि उसकी अनुपस्थिति में पिंटू ने उसकी बारह साल की बेटी का भी यौन शोषण किया। उसने उसे इस मामले की पुलिस में शिकायत करने को कहा तो अभियुक्त ने उसे धमकी दी।

 पीड़िता का आरोप है कि मंगलवार की रात जब वह कुछ परिचित युवकों के साथ शिकायत करने जा रही थी तब अभियुक्त ने कृष्णानगर पोस्ट ऑफिस मोड़ पर उसके और साथ आये युवकों के साथ मारपीट की। आखिरकार देर रात पीड़िता ने पुलिस में शिकायत की जिसके आधार पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

Author Image

Khabar East

  • Tags: