31 अगस्त को आयोजित होगी स्पेशल ओटीईटी- 2025 परीक्षा

  • Aug 01, 2025
Khabar East:Special-OTET--2025-To-Be-Held-On-Aug-31
भुवनेश्वर,01 अगस्तः

स्पेशल ओडिशा शिक्षक पात्रता परीक्षा (ओटीईटी) 2025 अब 31 अगस्त को आयोजित होने वाली है। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (बीएसई) ने एक अधिसूचना के माध्यम से सूचित किया है कि परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी, जिसमें पहला पेपर सुबह 9:00 बजे से 11:30 बजे तक और दूसरा पेपर दोपहर 2:00 बजे से शाम 4:30 बजे तक होगा।

परीक्षा के प्रवेश पत्र 22 अगस्त से माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (बीएसई) ओडिशा की आधिकारिक वेबसाइट www.bseodisha.ac.in पर उपलब्ध होंगे।

 स्पेशल ओटीईटी परीक्षा पहले प्रश्नपत्र लीक होने के आरोपों के कारण रद्द कर दी गई थी, जिसके बाद राज्य अपराध शाखा ने जांच शुरू की थी। प्रश्नपत्र लीक होने के मामले में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, ओडिशा के एक डाटा एंट्री ऑपरेटर सहित छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था।

Author Image

Khabar East

  • Tags: