आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पर हमला, घर में लूटपाट

  • Feb 16, 2025
Khabar East:Anganwadi-Worker-Attacked-Robbed-By-Miscreants-In-Balasore
बालेश्वर,16 फरवरीः

बालेश्वर जिले के बारी मरकोना गांव में एक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पर उसके घर में हमला कर लूटपाट का मामला सामने आया है।

 घटना उस समय हुई जब पीड़िता सुकांति साहू के पति कैलाश साहू स्थानीय बाजार में राशन खरीदने गए थे। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उस समय घर पर अकेले थी। बदमाशों ने उनके अकेलेपन का फायदा उठाया और उनके घर में घुसकर धारदार हथियार से उनके सिर पर हमला कर दिया।

 वापस लौटने पर कैलाश ने सुकांति को खून से लथपथ बेहोश पाया। इसके बाद फौरन उन्होंने पड़ोसियों की मदद से उन्हें सिमुलिया स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।

 उनकी बिगड़ती हालत के कारण उन्हें बाद में कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती कराया गया। सिमुलिया पुलिस फिलहाल घटना की जांच कर रही है।

Author Image

Khabar East

  • Tags: