एसएसपी हरप्रीत कौर के तबादले पर प्रदेश में हंगामा

  • Sep 30, 2018
Khabar East:Harpreet-Kaur-transfer-of-SSP
पटना,30 सितंबरः

बिहार सरकार ने प्रदेश में बड़े पैमाने पर पुलिस अधिकारियों का फेरबदल किया है। इनमें मुजफ्फरपुर की एसएसपी रही हरप्रीत कौर का भी नाम है। मुजफ्फरपुर बालिका गृह यौन शोषण मामले में ब्रजेश ठाकुर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने वाली हरप्रीत कौर के तबादले पर विपक्ष ने भी नीतीश सरकार पर निशाना साधा है। मुजफ्फरपुर शेल्टर होम में 34 बच्चियों के साथ यौन शोषण की पुष्टि होने के बाद सीनियर एसपी हरप्रीत कौर ने कांड के मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। आरजेडी नेता तेजस्वी यादव का कहना है कि ब्रजेश ठाकुर को बचाने के लिए हरप्रीत कौर को हटाया जाना सरकार की एक चाल है। 2009 बैच की आईपीएस हरप्रीत का जन्म पंजाब के बरनाला में हुआ था। पिता जोगिन्दर सिंह टीचर हैं और माता जस्मिल कौर गृहिणी हैं। बिहार कैडर के ही आईपीएस अधिकारी मानवजीत सिंह ढिल्लो से हरप्रीत कौर ने 2011 में शादी की। प्रकाश झा की फिल्म जय गंगाजल में एसपी के लुक के लिए प्रियंका चोपड़ा ने हरप्रीत कौर को चुना। शुरूआती ट्रेनिंग के बाद हरप्रीत कौर भभुआ में बतौर एएसपी काम किया। भभुआ के बाद वो जहानाबाद, बेगूसराय और कैमूर में एसपी रहीं। जहानाबाद में बतौर एसपी करीब एक साल तैनात रही। बेगूसराय में भी 15 महीनों तक अपनी सेवाएं दी। मुंगेर में एसपी का पद संभालने के बाद हरप्रीत कौर को मुजफ्फरपुर का एसएसपी बनाया गया। अब सरकार ने हरप्रीत कौर का तबादला कर समस्तीपुर का एसपी बना दिया है।

Author Image

Khabar East

  • Tags: