बिहार की सियासत में गठबंधन की ताकत अब पोस्टरों के जरिए दिखने लगी है। जेडीयू और बीजेपी के बीच एकजुटता का नया संदेश तब सामने आया जब पहले जदयू कार्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की संयुक्त तस्वीर लगाई गई। अब इसी राह पर आगे बढ़ते हुए बीजेपी प्रदेश कार्यालय में भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जगह दी गई है। विपक्ष के सवालों पर तंज का जवाब देने के लिए बीजेपी ने यह राजनीतिक मास्टर स्ट्रोक चल दिया है।बीजेपी कार्यालय में लगाए गए नए बैनरों में लिखा गया है "सोच दमदार, काम असरदार, फिर एक बार एनडीए सरकार"। इन पोस्टरों में प्रधानमंत्री मोदी के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तस्वीर साफ तौर पर गठबंधन की मजबूती का संकेत देती है। इस पूरे घटनाक्रम ने बिहार में एनडीए के भीतर समीकरणों और सियासी रणनीति को एक बार फिर चर्चा में ला दिया है।
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह कदम एनडीए घटक दलों के बीच तालमेल और मतदाताओं को एक सकारात्मक संदेश देने की कोशिश है। पोस्टरों से यह बताने की कोशिश हो रही है कि बीजेपी और जेडीयू एक बार फिर मिलकर बिहार की सत्ता में वापसी को तैयार हैं।