बिहार : गूगल से डॉक्टर का नंबर लेना पड़ा महंगा, ऐसे कट गए 20 हजार रुपये

  • May 17, 2022
Khabar East:Bihar-Taking-doctors-number-from-Google-was-expensive-20-thousand-rupees-were-deducted-like-this
पटना,17 मई:

राजधानी पटना एक व्यक्ति को डॉक्टर के क्लिनिक का गूगल से नंबर से लेना महंगा पड़ गया। घटना पटना के पुनाईचक के रहने वाले रामइकबाल सिंह के साथ हुई है। रामइकबाल के खाते से साइबर शातिरों ने उस व्यक्ति के अकाउंट से 20 हजार रुपए की निकासी कर ली। उन्हें राजा बाजार स्थित एक डॉक्टर से दिखाना था। जिसके लिए ऑनलाइन नंबर लगाना था। उन्हें गूगल पर एक नंबर मिला और रविवार की शाम को उन्होंने उक्त नंबर पर फोन किया। लेकिन फोन नहीं उठा। 

लेकिन सोमवार की सुबह को उसी नंबर से उन्हें फोन आया। फोन करने वाले ने वृद्ध रामइकबाल से पूछा कि उन्हें डॉक्टर के यहां नंबर लगाना है क्या। इसके बाद शातिरों ने उन्हें 10 रुपया ट्रांसफर करने को कहा। और अपनी बातों में ले लिया।

इसके जब इकबाल ने कहा कि उन्हें पैसा ट्रांसफर नहीं करने आता है तब शातिर ने उनका एटीएम कार्ड का नंबर मांगा। इसके बाद उनके खाते से पांच हजार रुपए की निकासी हो गई और फोन कट गया। फिर शातिर ने उन्हें दूसरे नंबर से फोन किया और फिर उनके खाते से 10 और पांच हज़ार की दो बार में निकासी हो गई। घटना के बाद इकबाल ने सचिवालय स्थित बैंक जाकर अपने खाते और एटीएम को बंद कराया और मामले की ऑनलाइन शिकायत भी की।

Author Image

Khabar East

  • Tags: