बिहार का कुख्यात शराब तस्कर शंभू पटेल तीन सहयोगियों के साथ गिरफ्तार

  • Mar 19, 2025
Khabar East:Bihars-notorious-liquor-smuggler-Shambhu-Patel-arrested-along-with-three-associates
सारण,19 मार्चः

बिहार के सारण में पुलिस को बड़ा सफलता मिली है। सारण पुलिस द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर कारवाई करते हुए एक बड़े शराब माफिया शंभू पटेल समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसका नेटवर्क पांच राज्यों में फैला हुआ था। एसपी शिखर चौधरी ने प्रेस कांफ्रेंस करते हुए बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर तरैया थाना द्वारा एक 22 चक्का हाइवा और एक चक्किया गाड़ी पकड़ी गई है। इसमें लगभग 6 हजार 48 लीटर स्प्रिट बरामद किया गया है।

 इस मामले में तीन अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। इसमें एक अभियुक्त गुड्डु तिवारी बहुत बड़ा स्प्रिट कारोबारी रहा है। इसपर दर्जनों कांड दर्ज है। इसकी भी गिरफ्तारी हुई थी।

 एसपी ने बताया कि पुलिस बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंकेज पर काम कर रही थी। इसी क्रम में तरैया थाना को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि तरैया थाना कांड सं0- 462/24 के 6048 लीटर स्प्रिट कारोबार में संलिप्त वांछित अभियुक्त शंभू पटेल अपने घर गोपालबाड़ी मशरक आया हुआ है। सूचना पर मशरख एसडीपीओ द्वारा टीम का गठन किया गया। इसके बाद शंभू पटेल के घर की दो थानों की पुलिस ने मिलकर घेरा बंदी कर उसे दबोच लिया।

Author Image

Khabar East

  • Tags: