रांची में बर्ड फ्लू की दस्तक, मुर्गियों की खरीद-बिक्री पर रोक

  • Apr 25, 2024
Khabar East:Bird-flu-hits-Ranchi-ban-on-buying-and-selling-of-chickens
रांची,25 अप्रैलः

रांची में बर्ड फ्लू ने दस्तक दे दी है। होटवार स्थित क्षेत्रीय कुक्कुट प्रक्षेत्र की मुर्गियों के सैंपल लेकर भोपाल भेजे गए थे, जहां इंडिया काउंसिल ऑफ एग्रीकल्चर रिसर्च ने इसकी पुष्टि कर दी है। बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है। होटवार क्षेत्र में मुर्गियों की खऱीद-बिक्री पर रोक लगा दी गई है। साथ ही होटवार के एक किमी की परिधि में अंडों की बिक्री भी प्रतिबंधित कर दी गई है।

इके अलावा मुर्गियों का एक जगह से दूसरी जगह तक अगले आदेश तक लाने और ले जाने पर भी पूरी तरह से रोक लगा दी गई है। रांची में बर्डफ्लू का संक्रमण न फैले, लोग इससे प्रभावित न हो, इसके लिए प्रशासन ने एक्शन प्लान भी तैयार कर लिया है। इसके तहत संक्रमित मुर्गियों को मारकर उसका वैज्ञानिक तरीके से निस्तारण किया जाएगा। साथ ही संक्रमित इलाकों की वैज्ञानिक विधि से साफ-सफाई और संक्रमण रहित बनाया जाएगा।

 राची जिला प्रशासन ने होटवार इलाके के एक किमी के दायरे में आने वाले क्षेत्रों में सर्वेक्षण करने के लिए टीम का गठन कर दिया है। यह टीम होटवार, गाड़ीगांव गाड़ी होटवार, बकेन टोली,खटंगा, न्यू खटंगा, महुआ टोली, आर्मी कैंप के पास मुहल्लों, बांधगाड़ी आदि इलाके का सर्वे करेगी। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Author Image

Khabar East

  • Tags: