झारखंड राज्य क्रिकेट एसोसिएशन के चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है। अध्यक्ष पद की दावेदारी को लेकर कांग्रेस नेता अजय नाथ शाहदेव और जमशेदपुर के इंडस्ट्रियलिस्ट एसके बेहरा आमने-सामने हैं। जमशेदपुर में एसके बेहरा ने बताया कि अब क्रिकेट में काफी संभावनाएं बढ़ गई हैं। झारखंड के सुदूर ग्रामीण क्षेत्र से वह क्रिकेटर की तलाश करेंगे और झारखंड को राष्ट्रीय क्रिकेट के मानचित्र में एक नई पहचान दिलाएंगे। जेएससीए की कई कमेटी का चुनाव 18 मई 2025 को होना प्रस्तावित है। नई कमेटी में 725 सदस्य अपना वोटिंग करेंगे। जिसमें झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के 638 सदस्य हैं। झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के 23 सदस्य हैं जबकि 25 क्लब और 29 स्कूल के एक-एक सदस्य अपना वोट देंगे। इस चुनाव में 10 संस्थान के एक-एक सदस्य भी अपना वोट करेंगे। चार साल के कार्यकाल के लिए यह चुनाव होगा।वर्तमान में संजय सहाय झारखंड राज्य क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष हैं। 18 मई को रांची में स्थित JSCA के इंटरनेशनल स्टेडियम में चुनाव होगा। इधर इंडस्ट्री के क्षेत्र में अपनी पहचान बनाने वाले एसके बेहरा पहली बार क्रिकेट एसोसिएशन के चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए दावेदारी ठोक रहे हैं।
जमशेदपुर में मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि पूर्व की अपेक्षा वर्तमान में क्रिकेट में काफी संभावनाएं हैं। हाल फिलहाल आईपीएल में देखा गया है कि एक गांव का युवा अपनी बेहतर खेल के प्रदर्शन से अपनी पहचान बनाई है। उन्होंने बताया उनकी कमेटी बनेगी तो वह पुराने जितने भी रिटायर्ड खिलाड़ी है उनको सम्मान देंगे, उन्हें एक जगह मिलेगी जबकि झारखंड के ग्रामीण क्षेत्र में भी युवाओं में काफी टैलेंट है। लेकिन उन्हें सही मार्गदर्शन और सहायता नहीं मिलने के कारण वह आगे नहीं बढ़ पा रहे हैं। ऐसे में उनकी टीम वैसे युवाओं का चयन कर उनका पूरा सहयोग करेगी और झारखंड को क्रिकेट के मानचित्र में एक अलग पहचान दिलाने का काम करेंगे।