सीएम माझी संबलपुर में प्रमुख विकास परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन

  • Jan 10, 2026
Khabar East:CM-Majhi-To-Inaugurate-Key-Development-Projects-In-Sambalpur
भुवनेश्वर,10 जनवरीः

ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी आज से संबलपुर जिले के दो दिवसीय दौरे पर जाएंगे। इस दौरान वे शहरी बुनियादी ढांचे, स्वास्थ्य सेवाओं और सार्वजनिक सुविधाओं को मजबूत करने के उद्देश्य से कई महत्वपूर्ण विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे।

 इस दौरान मुख्यमंत्री 24×7 पेयजल आपूर्ति परियोजना, एक नए ट्रॉमा केयर भवन तथा पर्यावरण-अनुकूल ई-बस सेवाओं सहित अन्य पहलों का शुभारंभ करेंगे। ये परियोजनाएं पश्चिमी ओडिशा में संतुलित और समावेशी विकास सुनिश्चित करने के लिए राज्य सरकार के निरंतर प्रयासों का हिस्सा हैं।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर मुख्यमंत्री ने संबलपुर को एक आदर्श जिला बनाने के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार पश्चिमी ओडिशा के हृदय संबलपुर को बुनियादी ढांचे और सामाजिक प्रगतिदोनों के लिहाज से एक अग्रणी जिला बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।

Author Image

Khabar East

  • Tags: