अतिक्रमण के खिलाफ सख्ती: वन विभाग ने 43 लोगों को दिया नोटिस

  • Jan 10, 2026
Khabar East:trict-action-against-encroachment-Forest-department-issues-notices-to-43-people
बलरामपुर,10 जनवरीः

वन विभाग ने अतिक्रमण के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए 43 लोगों को नोटिस जारी किया है। नोटिस में संबंधित व्यक्तियों से 3 दिन के भीतर कब्जे से जुड़े वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा गया है। वन विभाग ने स्पष्ट किया है कि निर्धारित समय-सीमा के भीतर दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने की स्थिति में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी। बताया जा रहा है कि यह मामला सड़क किनारे स्थित वन विभाग की जमीन से जुड़ा है, जहां ग्रामीणों द्वारा अवैध कब्जा किया गया है।

 बता दें कि कुछ दिन पहले भी अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान विवाद और हंगामे की स्थिति बन गई थी। यह पूरा मामला रघुनाथनगर वन परिक्षेत्र के पण्डरी गांव का है। फिलहाल वन विभाग की ओर से आगे की कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।

Author Image

Khabar East

  • Tags: