सीएम माझी ने संबलपुर में 25 ई-बसों का किया शुभारंभ

  • Jan 10, 2026
Khabar East:CM-Majhi-Launches-25-e-Buses-In-Sambalpur-25-More-To-Be-Added-By-Month-End
भुवनेश्वर,10 जनवरीः

मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने शनिवार को संबलपुर में 25 नई ई-बसों का शुभारंभ किया और घोषणा की है कि माह के अंत तक 25 और ई-बसें जोड़ी जाएंगी। इससे शहर में ई-बसों की कुल संख्या 50 हो जाएगी। इस पहल का उद्देश्य नागरिकों के लिए परिवहन व्यवस्था को अधिक सुगम, सुरक्षित और प्रभावी बनाना है।

 यह उद्घाटन मुख्यमंत्री के संबलपुर के दो दिवसीय दौरे के दौरान हुआ। मीडिया से बातचीत में मुख्यमंत्री ने बताया कि बसों के बेहतर संचालन और प्रबंधन के लिए ऐंठापल्ली स्थित कैपिटल रीजन अर्बन ट्रांसपोर्ट (CRUT) के आधुनिक बस टर्मिनल का भी आज उद्घाटन किया गया। अगले 10 वर्षों के लिए टर्मिनल और बसों के रखरखाव हेतु 238.14 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।

 यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा पर जोर देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इन बसों में दिव्यांग यात्रियों के लिए व्हीलचेयर की सुविधा उपलब्ध है। डिजिटल भुगतान की व्यवस्था भी की गई है और डिजिटल लेनदेन पर यात्रियों को छूट भी मिलेगी। इलेक्ट्रिक होने के कारण ये बसें शहर में पर्यावरण प्रदूषण को कम करने में भी सहायक होंगी।

 इस अवसर पर राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री सुरेश पुजारी, पंचायती राज एवं पेयजल मंत्री रबी नारायण नाइक, संबलपुर विधायक जयनारायण मिश्रा, पूर्व विधायक नउरी नायक और भाजपा जिला अध्यक्ष रामचंद्र मेहर उपस्थित रहे।

Author Image

Khabar East

  • Tags: