सीएम विष्णुदेव साय दो दिवसीय दौरे पर दिल्ली रवाना

  • Jul 30, 2025
Khabar East:CM-Vishnudev-Sai-leaves-for-Delhi-on-a-two-day-visit
रायपुर,30 जुलाईः

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय दो दिवसीय दौरे पर दिल्ली रवाना हुए हैं। मुख्यमंत्री कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक, सीएम साय 5:30 बजे इंदिरा गांधी नेशनल एयरपोर्ट पर उतरेंगे। वहां से वो छत्तीसगढ़ सदन जाएंगे और वहीं पर रात्रि विश्राम करेंगे। दिल्ली दौरे पर वे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ ही अन्य भाजपा नेताओ से भी मुलाकात करेंगे। मुख्यमंत्री साय मुलाकात के दौरान छत्तीसगढ़ में चलाए जा रहे नक्सल ऑपरेशन की जानकारी केंद्रीय गृहमंत्री को देंगे। खासतौर से मानसून सीजन में भी यह ऑपरेशन चल रहा है इसको लेकर के जिस तरह की गतिविधि छत्तीसगढ़ में बनी हुई है उसकी पूरी जानकारी गृहमंत्री अमित शाह से साझा करेंगे। छत्तीसगढ़ में चल रहे नक्सल ऑपरेशन में छत्तीसगढ़ के लिए कई बड़ी उपलब्धियां पिछले एक हफ्ते के दौरान सामने आई है जिसमें 67 नक्सलियों का सरेंडर सबसे बड़ी उपलब्धि है।

 मुख्यमंत्री विष्णु देव साय दिल्ली प्रवास के दौरान भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात करेंगे। माना जा रहा है कि छत्तीसगढ़ में भाजपा की तैयारी और रणनीति को लेकर जो भी अपडेट अभी तक रहा है उसकी भी जानकारी उन्हें देंगे। सरगुजा के मैनपाट में जुलाई महीने में भाजपा का प्रशिक्षण शिविर हुआ था। इस दौरान बनी बीजेपी की नई रणनीति को लेकर भी राष्ट्रीय अध्यक्ष से चर्चा की जाएगी।

 छत्तीसगढ़ में कैबिनेट विस्तार का मामला लंबे समय से चला आ रहा है माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री के इस दौर में छत्तीसगढ़ मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर के भी चर्चा हो सकती है। साथ ही छत्तीसगढ़ में मिली कई सड़क परियोजनाओं को लेकर मुख्यमंत्री सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से भी मुलाकात कर सकते हैं।

Author Image

Khabar East

  • Tags: