हाथ पैर बांधकर अपराधियों ने युवकों को मार दी गोली

  • Mar 01, 2025
Khabar East:Criminals-shot-the-youth-after-tying-his-hands-and-legs
छपरा,01 मार्चः

बिहार के छपरा के जलालपुर थाना अंतर्गत दो व्यक्तियों का शव मिलने से सनसनी मच गई है। इस बात की जानकारी स्थानीय लोगों के द्वारा जलालपुर थाना को दी गई। घटना की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी राहुल कुमार और जलालपुर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है। जांच के क्रम में पुलिस को यह पता चला कि यह घटना बीती रात की है। बीती रात दो व्यक्तियों की गोली मारकर हत्या के बाद दोनों शव कोजलालपुर थाना अंतर्गत मकनपुरा चंवर में फेंक दिया गया था। जलालपुर पुलिस ने जब इस घटना की जांच शुरू की तो घटनास्थल से एक मोटरसाइकिल बरामद किया गया। मृतकों की पहचान मसरख थाना क्षेत्र के कवलपुरा गांव के फारुख पिता ईदमोहम्मद और अशरफ पिता सकरीद दोनों साकिन कवालपुर थाना मशरक जिला सारण के रूप में हुई है। प्रथम दृष्टिया प्रेम प्रसंग की रंजिश की बात सामने आ रही है। ये हत्या बहुत ही निर्मम तरीके से की गई है और दोनों शवों के हाथ पीछे बंधे हुए हैं। घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड की टीम पहुंच गई है। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी और पुलिस निरीक्षक थानाध्यक्ष के साथ घटनास्थल पर मौजूद हैं।

 इस घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एकमा के नेतृत्व में एसआईटी (विशेष अनुसंधान दल) का गठन किया गया है।  

Author Image

Khabar East

  • Tags: