नवादा में बिजली विभाग के एसडीओ व लाइनमैन पर जानलेवा हमला

  • Feb 18, 2025
Khabar East:Deadly-attack-on-SDO-and-lineman-of-electricity-department-in-Nawada
नवादा,18 फरवरीः

नवादा में बिजली विभाग की टीम पर जानलेवा हमला हुआ है। ये पूरा मामला कशीचक थाना क्षेत्र के विश्वनाथपुर गांव का है, जहां बिजली चोरी की सूचना पर छापेमारी करने गए वारिसलीगंज विद्युत प्रमंडल के एसडीओ राजीव रंजन और लाइनमैन अनिल कुमार पर ग्रामीणों ने जानलेवा हमला कर दिया। जान बचाने के लिए कर्मियों को मौके से भागना पड़ा। एसडीओ राजीव रंजन के हाथ और पैर में गंभीर चोटें आयी हैं। वहीं, एक लाइनमैन चोटिल है। बताया जाता है कि कशीचक थाना क्षेत्र के विश्वनाथपुर गांव में अवैध रूप से बिजली चोरी की सूचना मिली थी। इसकी सूचना का सत्यापन करते हुए वारिसलीगंज विद्युत प्रमंडल के एसडीओ राजीव रंजन लाइन मैन अनिल कुमार को लेकर विश्वनाथपुर गांव में छापेमारी करने गए थे, जिस दौरान ग्रामीणों ने जानलेवा हमला कर दिया। बताया जाता है कि पांच लोगों को विद्युत चोरी करते पकड़ने जाने के बाद बिजली विभाग के एसडीओ और लाइनमैन गए थे, जिसपर ग्रामीणों द्वारा हमला कर दिया गया, जिसमें एसडीओ और लाइनमैन गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं।

 दोनों को इलाज के लिए अन्य विद्युत कर्मचारियों द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र काशीचक में भर्ती कराया गया है, जहां अस्पताल में तैनात चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार बाद बेहतर इलाज के लिए विम्स पावापुरी रेफर कर दिया है। वारिसलीगंज विद्युत प्रमंडल के एसडीओ राजीव रंजन ने बताया कि बिजली चोरी के सत्यापन के दौरान जानलेवा हमला किया गया है। स्थानीय थाना एवं अनुमंडल पदाधिकारी महेश चौधरी को इसकी सूचना दी गई है। मामले में काशीचक थाने में हमलावरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।

Author Image

Khabar East

  • Tags: