मकर संक्रांति के अवसर पर जमशेदपुर में श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई और धार्मिक अनुष्ठान किए। 14 जनवरी को पूरे देश में यह पर्व धूमधाम से मनाया गया, जहां खासतौर पर पवित्र नदियों में स्नान और दान की परंपरा निभाई जाती है। जमशेदपुर के विभिन्न नदी घाटों पर श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाकर पूजा-अर्चना की और गरीबों के बीच दान भी किया। मकर संक्रांति के दिन जमशेदपुर के मानगो स्वर्णरेखा नदी, सोनारी दोमुहानी नदी, खरकई नदी और बागबेड़ा बड़ौदा नदी घाट पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई। यहां लोग सर्दी में भी नदियों में स्नान करने पहुंचे और नदी के किनारे धूप-अगरबत्ती जलाकर पूजा की।
इसके बाद श्रद्धालुओं ने गरीबों के बीच दान भी किया, जिससे यह दिन उनके लिए और अधिक शुभ और पुण्यकारी बन गया।