लोहरदगा में लाइनमैन की मौत से आक्रोशित लोगों ने ट्रैक किया बाधित

  • Jan 02, 2026
Khabar East:Enraged-by-the-death-of-a-lineman-in-Lohardaga-people-blocked-the-railway-tracks
लोहरदगा,02 जनवरीः

लोहरदगा-रांची रेल लाइन में कार्यरत एक लाइनमैन की मालगाड़ी की चपेट में आने से मौत हो गई थी। दुर्घटना के बाद मुआवजे की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने ट्रेन ही रोक दी। मामले की सूचना मिलने के बाद आरपीएफ हरकत में आ गई है। रेल रोके जाने की वजह से हजारों यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। मृत लाइनमैन की पहचान लोहरदगा जिला के कैरो थाना क्षेत्र के नगजुआ गांव निवासी 50 वर्षीय वासुदेव उरांव के रूप में की गई है। वह रेलवे में एडहॉक पर कार्यरत था। बुधवार को मालगाड़ी की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। घटना के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए।

 गुरुवार शाम लोहरदगा से चलकर रांची जाने वाली आरएल 6 ट्रेन को ग्रामीणों ने लोहरदगा जिला के कैरो थाना क्षेत्र के नगजुआ के समीप रोक दिया जिसकी वजह से हजारों यात्री ट्रेन में फंसे रहे। रेलखंड पर ट्रेनों का आवागमन ठप हो गया।

Author Image

Khabar East

  • Tags: