सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में 25 लाख की महिला इनामी नक्सली ढेर

  • Mar 31, 2025
Khabar East:Female-Naxalite-with-a-bounty-of-Rs-25-lakh-killed-in-encounter-with-security-forces
दंतेवाड़ा,31 मार्चः

नक्सल विरोध अभियान पर निकले जवानों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। दंतेवाड़ा और बीजापुर के सरहदी क्षेत्र में सुरक्षा बलों के जवानों और नक्सलियों के बीच सुबह 9 बजे से मुठभेड़ जारी है। दंतेवाड़ा के पुलिस अधीक्षक गौरव राय ने बताया कि सुरक्षाबलों के जवानों की टीम दंतेवाड़ा के थाना गीदम और बीजापुर के थाना भैरमगढ़स सरहदी ग्राम नेलगोड़ा, एकेली और बेलनार में सुबह करीब 9 बजे नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी, इसी दौरान जंगल में मुठभेड़ शुरू हो गई। दोनों ओर से लगातार फायरिंग चल रही है।

 एसपी राय ने बताया कि मुठभेड़ स्थल से अब तक एक महिला नक्सली का शव मिला है। जो 25 लाख की इनामी है और इसका नाम रेणुका उर्फ बानु उर्फ चैते उर्फ सरस्वती है। मारी गई महिला नक्सली DKSZCM की सदस्य है। इसके साथ ही एक इंसास राइफल, गोला बारूद के साथ अन्य दैनिक उपयोग की वस्तुएं भी मिली है।

 एसपी ने बताया कि नक्सल ऑपरेशन अभी भी जारी है। दोनों ओर से रुक रुककर फायरिंग हो रही है। पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। मुठभेड़ खत्म होने के बाद और जानकारी मिलेगी।

Author Image

Khabar East

  • Tags: