मुंगेर में चार मिनी गन फैक्ट्री का पर्दाफाश, एक गिरफ्तार

  • Dec 12, 2025
Khabar East:Four-mini-gun-factories-busted-in-Munger-one-arrested
मुंगेर,12 दिसंबरः

बिहार के मुंगेर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत गंगा पार भेलवा दियारा में एसटीएफ और स्थानीय पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। अवैध हथियार निर्माण के बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश किया गया है। इस कार्रवाई में चार मिनी गन फैक्टरियों का भंडाफोड़ हुआ। छापेमारी के दौरान पुलिस ने मिर्जापुर बरदह निवासी हथियार निर्माता मोहम्मद फैयाज को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। अन्य तस्कर दियारा मौके का फायदा उठाकर नाव से भागने में सफल रहे। पुलिस उनकी तलाश में लगातार दबिश दे रही है। मौके से पुलिस ने तीन पूरी तरह तैयार पिस्टल, दो अर्धनिर्मित पिस्टल, तीन जिंदा कारतूस, चार बेस मशीन, ड्रिल मशीन, हैंड बेस मशीन, एक मैगजीन और हथियार बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाले भारी मात्रा में औजार और कच्चा माल बरामद किया गया है।  

 एसडीपीओ सदर अभिषेक आनंद ने बताया कि बिंद टोली भेलवा दियारा में लंबे समय से अवैध मिनी गन फैक्ट्री चल रही थी और बड़े पैमाने पर हथियार बनाए जा रहे थे। इसकी गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने विशेष टीम गठित की थी। टीम ने नाव के जरिए गंगा पार की और दियारा क्षेत्र में घेराबंदी कर अचानक छापेमारी की। अचानक हुई कार्रवाई से कई आरोपी भागने में सफल रहे, लेकिन मुख्य आरोपी मोहम्मद फैयाज को पुलिस ने दबोच लिया।

 एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। बरामद हथियार और उपकरणों को कब्जे में लेकर विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही फरार आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। यह कार्रवाई क्षेत्र में अवैध हथियारों की सप्लाई करने वाले नेटवर्क को बड़ा झटका मानी जा रही है।

Author Image

Khabar East

  • Tags: