धनबाद में अवैध खनन के दौरान चाल धंसने से चार तस्करों की मौत

  • Sep 30, 2023
Khabar East:Four-smugglers-died-due-to-cave-in-during-illegal-mining-in-Dhanbad
रांची,30 सितंबरः

इसीएल मुगमा एरिया के कापासारा आउटसोर्सिंग कोलियरी में गुरुवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। इस हादसे में कोयले की अवैध खनन के दौरान चाल धंसने से  चार लोगों की मौत हो गई। हालांकि आउटसोर्सिंग प्रबंधन एवं पुलिस ने ऐसी किसी घटना के जानकारी में होने से इनकार किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आसपास के लोगों ने बताया कि इस हादसे में पांच लोग घायल हो गए हैं। लोगों का कहना है कि मलबे में पांच लोग दबे हुए हैं। ये लो्ग कोयले के अवै्ध खनन को लेकर खोदी हुई सुरंग में घुसे थे जिसके बाद अचानक से जोरदार आवाज के साथ चाल धंस गई।

 इन मजदूरों को बंगाल के नजदीकी क्षेत्र से बुलाया गया था। इससे पहले भी एक अगस्त को कापासारा में चाल धंसने से 10-12 लोगों की मौत हो गई थी।

Author Image

Khabar East

  • Tags: