27 जनवरी से शुरू होगा गोपालपुर बीच फेस्टिवल

  • Jan 14, 2026
Khabar East:Gopalpur-Beach-Festival-To-Begin-On-Jan-27
भुवनेश्वर,14 जनवरीः

गंजाम जिले के खूबसूरत तटीय शहर गोपालपुर में आयोजित होने वाला चार दिवसीय गोपालपुर बीच फेस्टिवल 27 जनवरी 2026 से शुरू होगा। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

यह महोत्सव पहले 22 जनवरी से शुरू होने वाला था, लेकिन ओडिशा के राज्यपाल और मुख्यमंत्री सहित विशिष्ट अतिथियों के कार्यक्रमों और औपचारिक आयोजनों को ध्यान में रखते हुए इसकी तिथियों में बदलाव किया गया है।

 वाणिज्य एवं परिवहन मंत्री बिभूति भूषण जेना ने तैयारी बैठक के दौरान बताया कि महोत्सव का उद्घाटन ओडिशा के राज्यपाल डॉ. हरि बाबू कांभमपति करेंगे, जबकि 30 जनवरी को समापन समारोह में मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी शामिल होंगे।

मंत्री जेना ने कहा कि पहले यह महोत्सव 22 जनवरी से आयोजित करने की योजना थी, लेकिन गणमान्य अतिथियों के कार्यक्रमों को देखते हुए अब इसे 27 से 30 जनवरी तक आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। यह आयोजन ओडिशा की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करेगा और क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देगा।

 चार दिवसीय इस महोत्सव में लाइव संगीत और नृत्य प्रस्तुतियां, स्थानीय हस्तशिल्प की प्रदर्शनी, बीच गतिविधियां और क्षेत्रीय व्यंजन शामिल होंगे, जिससे राज्य और राज्य के बाहर से पर्यटक व कला-संस्कृति प्रेमी आकर्षित होंगे।

Author Image

Khabar East

  • Tags: