रायगढ़ा में भोगी उत्सव के दौरान विस्फोट, पांच लोग झुलसे

  • Jan 14, 2026
Khabar East:Explosion-During-Bhogi-Celebrations-Leaves-Five-Hurt-In-Rayagada
भुवनेश्वर,14 जनवरीः

 रायगढ़ा शहर के येडू साही और माझी साही इलाकों में मंगलवार देर रात पटाखों के विस्फोट से दो नाबालिगों सहित कुल पांच लोग झुलस गए।

 यह घटना तेलुगु समुदाय द्वारा भोगी पर्व के उत्सव के दौरान हुई। मकर संक्रांति के प्रमुख पर्व भोगी को मनाते समय जिस स्थान पर पटाखे रखे गए थे, वहां अचानक आग लग गई, जिससे जोरदार विस्फोट हो गया। विस्फोट के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

 घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायलों को तुरंत जिला मुख्यालय अस्पताल पहुंचाया। हालांकि, पीड़ितों की हालत बिगड़ने पर उन्हें बेहतर इलाज के लिए विशाखापट्टम रेफर कर दिया गया।

Author Image

Khabar East

  • Tags: