जेडीयू दफ्तर में 'कर्पूरी चर्चा' कार्यक्रम आयोजित

  • Feb 17, 2025
Khabar East:Karpoori-Charcha-program-organized-in-JDU-office
पटना,17 फरवरीः

जननायक कर्पूरी ठाकुर की पुण्यतिथि के अवसर पर जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) कार्यालय में 'कर्पूरी चर्चा' कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने कर्पूरी ठाकुर के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में वशिष्ठ नारायण सिंह, मंत्री बिजेंद्र यादव, मंत्री श्रवण कुमार, परिवहन मंत्री शीला मंडल, पूर्व मंत्री श्याम रजक, महासचिव मनीष वर्मा, विधान पार्षद राजीव रंजन सहित कई वरिष्ठ नेता उपस्थित थे। इस अवसर पर 'कर्पूरी की पुकार...नीतीशे कुमार' पुस्तक का विमोचन भी किया गया। परिवहन मंत्री शीला मंडल ने अपने संबोधन में कहा कि "कर्पूरी जी के विषय में बात करना सूर्य के सामने दीपक जलाने जैसा है। कर्पूरी जी के आदर्शों को लेकर चलने वाले हमारे नेता नीतीश कुमार न्याय के साथ विकास कर रहे हैं। हमें गर्व है कि हमारे नेता नीतीश कुमार ने हमें चौका से चौक तक लाने और मेरे जैसे पिछड़े लोगों को कुर्सी पर बैठाने का काम किया।

 मंत्री श्रवण कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि आज हमलोग जननायक कर्पूरी ठाकुर के विचार और आदर्शों पर चलने वाले लोग हैं। जो कर्पूरी जी चाहते थे, उसी रास्ते पर देश की एकमात्र पार्टी जनता दल यूनाइटेड है। उनके आदर्शों को धरातल पर लाने का काम नीतीश कुमार ने किया है। देश का पहला राज्य बिहार है, जहां हर घर नल, जल, बिजली पहुंचाया गया है, जिसके लिए किसी ने भी सोचा, उसके लिए हमारे नेता ने किया है। हमें ग्रामीण विकास मंत्री बनाया गया है, मेरी जिम्मेदारी है गांवों में पिछड़े, गरीब, महिलाओं को आगे बढ़ाना है। इनको दो जून की रोटी कैसे पहुंचाना है, उसके लिए प्रयासरत हैं। देश का पहला राज्य बिहार है, जहां महिला पुलिस, बेरोजगारों और शिक्षकों के लिए नौकरी दी गई है।

 कार्यक्रम के दौरान नेताओं ने कर्पूरी ठाकुर के आदर्शों और उनके द्वारा स्थापित मूल्यों को याद किया। साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में हो रहे विकास कार्यों की सराहना की।

Author Image

Khabar East

  • Tags: