हाईकोर्ट की लाइव स्ट्रीमिंग ‘हैकिंग’ की जांच में जुटी कोलकाता पुलिस

  • Oct 29, 2024
Khabar East:Kolkata-police-investigating-hacking-of-live-streaming-of-High-Court
कोलकाता,29 अक्टूबरः

कोलकाता पुलिस ने कलकत्ता हाईकोर्ट के एक न्यायालय कक्ष की यूट्यूब पर लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान हैकिंगके मामले की जांच शुरू कर दी है। इस संबंध में कोर्ट के आईटी विभाग द्वारा सोमवार शाम को शिकायत दर्ज कराई गई थी, जिसके बाद साइबर अपराध विभाग ने जांच आरंभ की है। कोलकाता पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि जांच जारी है। हम यह पता लगाने की कोशिश करेंगे कि वास्तव में क्या हुआ और इसके पीछे के अपराधियों को खोजेंगे।

 बता दें कि सोमवार को न्यायमूर्ति सुभाशीष सामंत की बेंच के न्यायालय कक्ष संख्या सात में सुनवाई के दौरान यह घटना घटी, जब एक अश्लील वीडियो लगभग एक मिनट के लिए लाइव-स्ट्रीम हुआ, जिसे मुश्किल से रोका जा सका। हाईकोर्ट के आईटी विभाग ने पहले इस मामले की आंतरिक जांच शुरू की और फिर पुलिस की मदद ली है।

Author Image

Khabar East

  • Tags: