मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज शाम दिल्ली दौरे पर निकल रहे हैं। सीएम का ये दौरा दो दिनों का है। सूत्रों से जो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने का समय मांगा है। ऐसे में मुमकिन है कि 17 फरवरी यानी सोमवार को पीएम से उनकी मुलाकात हो। दिल्ली जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार ने भी कहा है कि प्रधानमंत्री से मुलाकात 17 फरवरी को संभव है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अचानक दिल्ली दौरे से बिहार में सियासी पारा भी चढ़ गया है। दिल्ली विधानसभा चुनाव जीतने के बाद बीजेपी और एनडीए काफी उत्साहित है और नीतीश कुमार भी चाहते हैं कि समय से पहले बिहार का चुनाव हो जाए। ऐसे में चर्चा है कि सीएम इसको लेकर भी पीएम मोदी से बातचीत कर सकते हैं।
लोकसभा चुनाव के बाद विधानसभा उपचुनाव में भी बिहार में एनडीए का शानदार प्रदर्शन हुआ है। वहीं दिल्ली में बीजेपी की जीत के बाद अब इसे भुनाने की कोशिश के तहत बिहार विधानसभा चुनाव को समय से पहले कराने की तैयारी है। विधानसभा चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री दिल्ली में प्रधानमंत्री से बातचीत कर सकते हैं। मुख्यमंत्री के दिल्ली दौरे में जेडीयू नेताओं से भी बातचीत होगी और फिर बीजेपी नेताओं से मिलेंगे।