ओडिशा में तीन वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों को नई मिली जिम्मेदारी

  • Jun 07, 2023
Khabar East:Odisha-3-Senior-IPS-Officers-Get-New-Responsibilities
भुवनेश्वर,07 जूनः

ओडिशा में तीन वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों को नई मिली जिम्मेदारी सौंपी गई है। 1996 बैच के आईपीएस अधिकारी व अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (सीआईडी-सीबी) अरुण बोथरा अब राजधानी क्षेत्र शहरी परिवहन (सीआरयूटी) के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार भी संभालेंगे।  गृह विभाग द्वारा बुधवार को जारी एक अधिसूचना में यह जानकारी दी गई है। बता दें कि भुवनेश्वर नगर निगम (बीएमसी) के आयुक्त विजय अमृता कुलंगे, 2013-बैच के आईएएस अधिकारी, सीआरयूटी के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे थे।

 अधिसूचना में कहा गया है कि 1997 बैच के आईपीएस अधिकारी दिप्तेश कुमार पटनायक को ओएसआरटीसी का सीएमडी नियुक्त किया गया है।

 पटनायक पहले कारागार और सुधार सेवाओं के एडीजीपी-सह-आईजी के रूप में काम कर रहे थे। उनके पास ओएसआरटीसी के सीएमडी का अतिरिक्त प्रभार भी था।

 इसके अलावा अधिसूचना में कहा गया है कि 1998 बैच के आईपीएस अधिकारी परिवहन आयुक्त अमिताभ ठाकुर को जेल और सुधार सेवाओं के एडीजीपी-कम-आईजी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

Author Image

Khabar East

  • Tags: