ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी तथा उपमुख्यमंत्री कनक वर्धन सिंहदेव और प्रभाति परिडा ने सरस्वती पूजा के अवसर पर राज्यवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं।
सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर मुख्यमंत्री माझी ने कहा कि वसंत पंचमी के इस पावन अवसर पर मैं ज्ञान की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती के चरणों में नमन करता हूं। मां सरस्वती सभी को सद्बुद्धि और समृद्धि का आशीर्वाद दें। अज्ञान का अंधकार ज्ञान के प्रकाश से दूर हो। सरस्वती पूजा के अवसर पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।
उपमुख्यमंत्री कनक वर्धन सिंह देव ने भी ‘एक्स’ पर संस्कृत श्लोकों के साथ अपनी शुभकामनाएं साझा कीं—“या कुन्देन्दु तुषारहारधवला, या शुभ्रवस्त्रावृता, या वीणावरदण्डमण्डितकरा, या श्वेतपद्मासना…” उन्होंने आगे कहा, “वसंत पंचमी और सरस्वती पूजा के इस पावन अवसर पर ओडिशा की समस्त जनता को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं एवं मंगलकामनाएं। मां सरस्वती की असीम कृपा से सभी के मन से अज्ञान का अंधकार दूर हो और ज्ञान का दीपक हर हृदय में प्रज्वलित हो।”
इसी तरह उपमुख्यमंत्री प्रभाति परिडा ने ‘एक्स’ पर संदेश देते हुए कहा,“श्री पंचमी एवं सरस्वती पूजा के इस पावन अवसर पर आप सभी को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाइयां।”
नेताओं ने ज्ञान, शिक्षा और विवेक के महत्व पर बल देते हुए कामना की कि मां सरस्वती का आशीर्वाद हर घर और हर मन को आलोकित करे।