सीएम माझी ने पिनाका एलआरजीआर-120 की सफलता पर डीआरडीओ को दी बधाई

  • Dec 30, 2025
Khabar East:Odisha-CM-Praises-DRDOs-Pinaka-LRGR-120-Success-Credits-PM-Modis-Leadership
भुवनेश्वर,30 दिसंबरः

ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने चांदीपुर स्थित आईटीआर में पिनाका लॉन्ग रेंज गाइडेड रॉकेट (एलआरजीआर-120) की सफल पहली उड़ान के लिए डीआरडीओ और पूरी टीम को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि यह लंबी दूरी की स्वदेशी रक्षा क्षमताओं में भारत की बड़ी छलांग को दर्शाता है।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्सपर अपने पोस्ट में मुख्यमंत्री माझी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के दूरदर्शी नेतृत्व की सराहना की। उन्होंने कहा कि ओडिशा को इस उपलब्धि का हिस्सा बनने पर गर्व है, जो राष्ट्रीय सुरक्षा को मजबूत करती है और आत्मनिर्भर भारत को आगे बढ़ाती है।

मुख्यमंत्री ने अपने पोस्ट में लिखा: जब सटीकता शक्ति से मिलती है। चांदीपुर स्थित आईटीआर में पिनाका लॉन्ग रेंज गाइडेड रॉकेट (एलआरजीआर-120) की सफल पहली उड़ान के लिए डीआरडीओ इंडिया और पूरी टीम को बधाई। यह उपलब्धि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के दूरदर्शी नेतृत्व और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जी के सशक्त मार्गदर्शन में भारत की लंबी दूरी की स्वदेशी रक्षा क्षमताओं में बड़ी छलांग को दर्शाती है। ओडिशा को इस उपलब्धि का हिस्सा बनने पर गर्व है, जो राष्ट्रीय सुरक्षा को और मजबूत करती है तथा आत्मनिर्भर भारत को आगे बढ़ाती है।

Author Image

Khabar East

  • Tags: