रांची के कांके रोड स्थित एक दवा दुकान में सोमवार देर रात भीषण आग लग गई। इस आगलगी में दवा दुकानदार को लाखों का नुकसान हुआ है। सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। हालांकि तब तक दुकान में रखी सारी दवाइयां जलकर राख हो चुकी थी। रांची के कांके रोड स्थित केयर एंड क्योर मेडिसिन सेंटर में सोमवार की देर रात अचानक आग लग गई। दुकानदार दुकान बंद कर अपने घर जा चुके थे, उसके बाद अचानक दुकान से धुआं निकलना शुरू हुआ और देखते ही देखते आग की लपटें दुकान से बाहर आने लगी। कुछ स्थानीय लोगों ने दुकानदार को मामले की सूचना दी। वहीं अग्निशमन विभाग को भी जानकारी दी गई। थोड़ी देर में दमकल वाहन भी मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। मेडिसिन दुकान के मालिक ने बताया कि वे लोग दुकान बंद करके अपने घर चले गए थे। इसी दौरान कुछ लोगों ने सूचना दी कि उनके दुकान से आग की लपटें बाहर आ रही है। आग लगने की वजह से भारी नुकसान हुआ है। गोंदा थाना प्रभारी अभय ने बताया कि देर रात दवा दुकान में आग लगी थी, जिसपर काबू पा लिया गया है। पुलिस की गश्ती टीम भी मौके पर मौजूद थी। ऐसा लग रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी थी।
राजधानी रांची में बीते सप्ताह से आगलगी की घटनाएं बढ़ गई है। पांच दिनों के भीतर राजधानी रांची में तीन भीषण आग लगने की घटना हो चुकी हैं। इससे पहले रांची अरगोड़ा इलाके में एक अपार्टमेंट में आग लगी थी। उसके बाद अरगोड़ा में ही एक हार्डवेयर दुकान जलकर राख हो गया था। अब दवा दुकान में आग लगने की घटना सामने आई है।