मानव श्रृंखला को लेकर 17 जनवरी को गांधी मैदान में होगा रिहर्सल

  • Jan 14, 2020
Khabar East:On-January-17-rehearsal-will-take-place-on-Gandhi-Maidan-regarding-human-chain
पटना,14 जनवरीः

पटना में 19 जनवरी को बनने वाली मानव श्रृंखला का फाइनल रिहर्सल 17 जनवरी को होगा। इसमें लगभग 5000 कर्मचारी और स्कूल में बच्चे भाग लेंगे। दोपहर 2:00 बजे की रिहर्सल आयोजित किया जाएगा जिसमें सभी विभागों के पदाधिकारी और कर्मचारी रहेंगे। इसे लेकर हुई समीक्षा बैठक के बाद डीएम कुमार रवि ने कहा कि प्रत्येक एक किलोमीटर पर एक सेक्टर प्रभारी के साथ पुलिस अधिकारी और 200 मीटर पर एक को-ऑर्डिनेटर के साथ सब को-ऑर्डिनेटर की प्रतिनियुक्ति का निर्देश दिया गया है। रेलवे क्रॉसिंग वाले स्थान पर 20 मीटर पहले तक ही मानव श्रृंखला की लाइन बनेगी। डीएम कुमार रवि ने कहा कि शहर के प्रमुख जगहों पर वाटर टैंक रहेंगे ताकि जरूरत पड़ने पर जल का इस्तेमाल कर सकें। डीएम ने पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता को पटेल गोलंबर, पुनाइचाक गोलंबर, विमेंस कॉलेज, कोतवाली थाना, व रेडियो स्टेशन सहित अन्य चौराहा पर वाटर टैंक लगाने को कहा सभी बीडीओ को निर्देश दिया गया है कि जगह जगह पर अस्थाई शौचालय भी बनवाएं ताकि श्रृंखला में परेशानी नहीं हो सके। गांधी मैदान में चूना और रस्सी से बिहार का नक्शा बनेगा. इस पर मानव शृंखला बनेगी। इससे चार श्रृंखला गेट नंबर 1, 5, 7 और 10 तक जाएगी। यह बाहर निकलकर जिले की चार दिशाओं में जाएगी। डीएम ने जिला के साथ-साथ अनुमंडल और प्रखंड स्तर पर नियंत्रण कक्ष की व्यवस्था करने का निर्देश दिया।

Author Image

Khabar East

  • Tags: