भुवनेश्वर एयरपोर्ट पर कल मनाया जाएगा पैसेंजर सर्विस डे

  • Sep 16, 2025
Khabar East:Passenger-Service-Day-To-Be-Observed-At-Bhubaneswar-Airport-On-Sept-17
भुवनेश्वर,16 सितंबरः

यात्रियों के सफर के अनुभव को और बेहतर बनाने के उद्देश्य से देशभर के हवाई अड्डों पर 17 सितम्बर को पैसेंजर सर्विस डे मनाया जाएगा। भुवनेश्वर स्थित बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (BPIA) में भी इस अवसर पर यात्रियों और स्टेकहोल्डर्स के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसकी जानकारी मंगलवार को एयरपोर्ट निदेशक प्रसन्न प्रधान ने दी।

कार्यक्रमों की शुरुआत बुधवार सुबह पहली उड़ान के आगमन के साथ होगी। यात्रियों का स्वागत तिलक लगाकर और संबलपुरी नृत्य की प्रस्तुति से किया जाएगा। वरिष्ठ नागरिक यात्री वृक्षारोपण अभियान में भाग लेंगे। वहीं बच्चों के लिए सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता और विशेष सेल्फी प्वाइंट की व्यवस्था भी की गई है। इसके अलावा, यात्रियों और एयरपोर्ट स्टाफ के लिए स्वास्थ्य शिविर लगाया जाएगा। साथ ही उड़ान कैफ़े में जागरूकता और फीडबैक सत्र भी आयोजित होंगे। एयरपोर्ट अथॉरिटी मुख्यालय से एक पर्यवेक्षक भुवनेश्वर पहुंच चुके हैं, जो तैयारियों की निगरानी करेंगे।

 फ्लाइट संचालन को लेकर प्रधान ने स्पष्ट किया कि दुबई सेक्टर की उड़ानें बंद होने को लेकर अब तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। उन्होंने आश्वस्त किया कि एयरपोर्ट प्राधिकरण, सरकार और एयरलाइंस मिलकर संचालन सुचारु बनाए रखने के प्रयास कर रहे हैं और आवश्यकता अनुसार समय सारिणी में समायोजन किया जाएगा।

 भुवनेश्वर एयरपोर्ट पूर्वी भारत के सबसे तेज़ी से विकसित हो रहे विमानन केंद्रों में से एक है। पिछले वर्ष यहां 48.3 लाख यात्रियों का आवागमन हुआ, जिससे यह देश का 13वां व्यस्ततम हवाई अड्डा और पूर्वी भारत में कोलकाता के बाद दूसरा सबसे बड़ा एयरपोर्ट बना। बीते वित्तीय वर्ष में एयरपोर्ट का टर्नओवर 100 करोड़ रुपये रहा, जबकि इस वर्ष का लक्ष्य 147 करोड़ रुपये रखा गया है। इस बीच सूरत की उड़ानें फिर शुरू की जाएंगी, जबकि श्रीनगर के लिए सीधी उड़ानों की योजना फिलहाल टल गई है।

Author Image

Khabar East

  • Tags: