आरपीएफ ने रेलवे स्टेशन से 23 हजार का पटाखा किया जब्त

  • Oct 20, 2025
Khabar East:RPF-seized-firecrackers-worth-Rs-23000-from-the-railway-station
रांची,20 अक्टूबरः

झारखंड की रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ )ने ट्रेन से 23 हजार 182 रूपये का पटाखा जब्त किया है एएसआई एमके जायसवाल ने सोमवार को बताया कि कमांडेंट पवन कुमार के नेतृत्व में रांची मंडल की आरपीएफ लगातार सतर्क है। इसी क्रम में मुरी रेलवे स्टेशन और आसपास के क्षेत्र में सघन जांच के दौरान ट्रेन संख्या 18626 एक्सप्रेस के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर एक बड़ा सफेद बैग बिना दावे के पाया गया। जांच करने पर उसमें विभिन्न प्रकार के पटाखे मिले, जिनकी कुल कीमत लगभग 23,182 रूपये आंकी गई। बार-बार घोषणा करने के बाद भी कोई व्यक्ति बैग का दावा करने नहीं आया।

इसके बाद उड़न टीम रांची के एएसआई अनिल कुमार ने गवाहों की उपस्थिति में पटाखों को जब्त कर आरपीएफ पोस्ट मुरी में सुरक्षित जमा कराया गया। इस कार्रवाई में एएसआई अनिल कुमार, आर.के. सिंह, दिनेश प्रसाद एवं हेमंत शामिल थे।

Author Image

Khabar East

  • Tags: