बिहार में कांग्रेस नए सिरे से संगठन की मजबूती में लगी हुई है। यही कारण है कि नए प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेश प्रभारी के बाद सभी जिलों में जिला अध्यक्षों का चयन किया गया है। बिहार के 38 जिलों में जिला अध्यक्ष का चयन किया गया है। सभी जिला अध्यक्ष शुक्रवार को पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात करेंगे। बिहार में कांग्रेस पार्टी संगठन को नई धार देने के लिए 40 जिलाध्यक्ष और कार्यकारी अध्यक्ष का चयन किया है। एक अप्रैल की देर रात ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के जेनरल सेक्रेटरी के सी वेणुगोपाल ने सभी जिलाध्यक्षों के चयन का पत्र जारी किया था। चार अप्रैल को सभी जिला अध्यक्ष की बैठक राहुल गांधी के साथ होगी जिसमें आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी की तैयारी पर चर्चा की जाएगी।
बिहार कांग्रेस के सह प्रभारी सुशील पासी ने बताया कि 4 अप्रैल को राहुल गांधी के साथ बिहार के सभी जिला अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के सभी जिला अध्यक्षों की बारी-बारी से बैठक होने वाली है। बिहार में विधानसभा का चुनाव इसी साल होना है। इस चुनाव में पार्टी के प्रत्याशियों के चयन में अब डीडीसी यानी जिला कांग्रेस कमेटी की अहम भूमिका होगी। जिला कांग्रेस कमेटी की अनुशंसा पर ही विधानसभा चुनाव में प्रत्याशियों के चयन की प्रक्रिया पूरी होगी।