बिहार में राहुल गांधी की आज से मतदाता अधिकार यात्रा

  • Aug 17, 2025
Khabar East:Rahul-Gandhis-Voter-Rights-Yatra-in-Bihar-starts-today
पटना,17 अगस्तः

बिहार में एसआईआर और वोट चोरी के खिलाफ महागठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा का रविवार को सासाराम से आगाज होगा। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और राजद के वरिष्ठ नेता तेजस्वी यादव इस यात्रा का नेतृत्व करेंगे। 16 दिन तक चलने वाली यह यात्रा 25 जिलों से गुजरते हुए कुल 1300 किलोमीटर की दूरी तय करेंगी और एक सितंबर को पटना में समाप्त होगी। इस दौरान विपक्षी इंडिया गठबंधन के सभी बड़े नेता एक मंच पर नजर आएंगे। महागठबंधन ने इसे लोकतंत्र और मताधिकार की सुरक्षा की लड़ाई बताया है।

तीन चरणों में चलेगी यात्रा

 यात्रा का पहला चरण सासाराम से औरंगाबाद, गया, नवादा, नालंदा, शेखपुरा, जमुई होते हुए लखीसराय और मुंगेर तक पहुंचेगा। इसके बाद यह भागलपुर से कटिहार, पूर्णिया, अररिया, सुपौल, मधुबनी और दरभंगा होते हुए उत्तर बिहार के जिलों से गुजरेगी। अंतिम चरण में यात्रा मुजफ्फरपुर से सीतामढ़ी, मोतिहारी, पश्चिम चंपारण, गोपालगंज, सीवान, छपरा और आरा होते हुए पटना में विशाल रैली के साथ खत्म होगी। 20, 25 और 31 अगस्त को यात्रा का विश्राम रहेगा।

Author Image

Khabar East

  • Tags: